चौदह लाख लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र;ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

गणेश वैद

*नैनीताल से पकड़कर लाई पुलिस।

हरिद्वार। नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा,भगवानपुर ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उसके बेटे व बेटी की फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी लगाने के नाम पर यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार, हल्दानी व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब ने 14 लाख रुपए ले लिए। जब ज्वाइनिंग की बात आईं तो आरोपियों ने उन्हें एक फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। इस बात की सच्चाई सामने आने के बाद जब उसने आरोपियों से पैसे वापिस मांगने के लिए फोन किया तो दोनों के फोन बंद मिले।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। मामले में शामिल एक आरोपी की लोकेशन पुलिस को नैनीताल में मिली। जिसके बाद एक टीम नैनीताल भेजी गई जहा से पुलिस आरोपी यशपाल आर्य को पकड़कर हरिद्वार लाई। जबकि दूसरा आरोपी विशाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना भगवानपुर व नैनीताल में भी कई मुकदमें दर्ज है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *