सीसीटीवी में दिखे लूट के आरोपी, रूड़की भागने की संभावना

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शंकर आश्रम चौक के निकट मोरा तोरा ज्वैलर्स के शोरूम पर दिनदहाड़े हुई करीब 2 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही लुटेरों की तलाश में लगी है। इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश लूट के बाद हरिद्वार के विष्णुघाट के पास देखे गए हैं। वहां वो अपने कपड़े बदल रहे हैं और फिर रुड़की की ओर भागने की बात कही जा रही है।
बता दें कि गुरुवार को दिन दहाड़े हुई इस बड़ी लूट ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह लूट उस स्थान पर हुई जहां से कुछ दूरी पर ही पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घर है। इस घटना के बाद से पुलिस से हाथ-पांव फूले हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आठ टीमें बनायी हैं। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें बदमाश रुड़की भागने की बात कह रहे हैं। इससे पहले लुटेरे हरिद्वार के विष्णुघाट पर कपड़े बदलते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले पर कुछ बोलने से बच रही है। गुरुवार देर रात एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने लूट की घटना को सुरक्षा में कमी और सूचना देने में देरी मानते हुए उप निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर चंद्र चंद्राकर नैथानी को घटना के खुलासे के लिए 7 दिन का समय दिया है। बता दें कि, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शंकर आश्रम के पास मोरा तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। यहां गुरुवार शाम करीब 4 बजे के आसपास हथियारबंद बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट की। बदमाशों ने हथियारों के बल पर शोरूम में मौजूद शोरूम स्वामी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और अन्य को धमकाते हुए बंधक बनाकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया। करीब 10 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर ही रहे और शोरूम में रखे सभी आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *