घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाये कार्यकर्ता: याकूब सिद्दकी

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। सुनहरा स्थित अरविंद प्रधान के आवास पर बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ग्रामीण प्रभारी एवं पूर्व राज्यमंत्री याकूब सिद्दीकी ने कहा कि पंचायत चुनाव से पूर्व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जोड़ने का काम किया जाएगा। घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को बताया जाएगा।
रविवार की सुबह को सुनहरा स्थित अरविंद प्रधान के आवास पर पहुंचे कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी याकूब सिद्दीकी ने कहा कि आज देश के हालात से बद से बदतर हो चुके हैं। आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। भाजपा ने देश को बांटने के साथ बेचने का काम किया है। सिपर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के खजानों को भरने का भाजपा ने काम किया है। याकूब सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पंचायत चुनाव व 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा। जिसके लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर मैदान में उतार दिया गया है। इस अवसर पर अरविंद प्रधान ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा ही दलित, मुस्लिम के उत्थान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ती है। आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल, डीजल के साथ कच्चे तेल के रेट व गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार लगातार पूंजी पतियों को बढ़ावा देने में लगी है और गरीबों का निवाला छीनने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *