अपर तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने ली मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों की बैठक

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

कलियर/संवाददाता
पिरान कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस में बकरीद के मद्देनजर गणमान्य लोगों के साथ अपर तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने शांति बैठक का आयोजन किया। बैठक में अपर तहसीलदार केएन पंत ने हाईकोर्ट व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करने सभी लोगों से आग्रह किया।
साबरी गेस्ट हाउस में ईदुल अजहा के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत व कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने स्थानीय गणमान्य लोगों की शांति बैठक में ईदुल अजहा पर घरों में नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते ईदुल अजहा की नमाज मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति ही अता करें। अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार ईदुल अजहा की नमाज घरों में अता करने के साथ ही पशुओं की कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसीग का पालन करें। बैठक में अपर तहसीलदार रुड़की कृष्णानंद पंत, पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, सलीम प्रधान, इरफान प्रधान,अकरम, इस्तकार सभासद, दानिश साबरी सभासद,
प्रवेज सभासद, मौलाना मुकर्रम साबरी, मौ० हाफिज फारुख रहमतपुर, मौ० तौसीफ दरियारपुर, मौ० नफीस निवादा गाडोवाला, मौ० इरशाद रजा महमूदपुर, मौ० साउद साबरी जमा मस्जिद दरगाह साबिर ए पाक, मौ० अहसान बाजुहेडी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *