हरिद्वार। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डा० वी मुरुगेशन आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने सीसीआर टावर में एसएसपी हरिद्वार वन्य अधिकारियों को ब्रिज किया उसके साथी मेले के संबंध में अधिकारियों से अपडेट भी लिया।
आज गुरुवार अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर डा० वी मुरुगेशन ने हरिद्वार पहुंचकर सीसीआर टॉवर में कांवड़ मेले की सकुशल संपन्नता के लिए अधीनस्थों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियो से अबतक का फ़ीड बैंक लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कांवड़ मेले में डयूटी कर रहे 11 पुलिसकर्मियों को अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गयाl
इसके पश्चात पैदल चलकर वह हर की पैड़ी पहुंचें जहां उन्होंने हर की पैड़ी क्षेत्र एवं आसपास के गंगा घाटों चंडी चौक, शंकराचार्य चौक का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिन स्थानों पर कमी पाई गई वहा मौके पर ही संबंधित जोनल प्रभारियों को मौखिक रूप में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शिव भक्तों के स्वागत में अन्य अधिकारियों के साथ में नहर पटरी एवं हर की पैड़ी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।