एसएसपी ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा;गदगद दिखे कांवड़िए

Haridwar social

हरिद्वार। जहां एक ओर तीर्थनगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जाने वाले शिवभक्त कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से खड़ा है वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मिलकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

तीर्थनगरी से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की और लौट रहे कांवडिय़ों का शंकराचार्य चौक पर एसएसपी अजय सिंह ने मेला क्षेत्र के जोन व सेक्टर प्रभारी के साथ मिलकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। हरकी पैड़ी से जल भरकर बुधवार को जाने वाले शिव भक्तों का लंबा काफिला था। दरअसल गुरुवार से पंचक की शुरुआत होने पर शिव भक्तों की गंगा जल भरकर कांवड़ ले जाने की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। शंकराचार्य चौक पर पुलिस द्वारा पुष्पवर्षा देख कांवड़िए प्रसन्न नजर आए।

इसके पश्चात उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ बैरागी कैंप का निरीक्षण किया। बता दें कि डाक कांवड के लिए बैरागी कैंप में कांवडिय़ों के वाहनों को रोका जाएगा। इस दौरान उन्होंने बैरागी कैंप में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *