दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश;हल्द्वानी में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

Uncategorized

अवैध निर्माण हटाने गई पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, कार्मिकों पर हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुए हमले तथा क्षेत्र में अशान्ति फैलाने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की। वहीं अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

गुरूवार को सांय मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी, पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार तथा अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की साथ ही स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहे।

जिलाधिकारी ने फोन पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है तथा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *