*तय स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग।
हरिद्वार। नगर निगम चुनावों की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात प्लॉन जारी कर दिया गया है। मतगणना स्थल के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि भल्ला स्टेडियम के नजदीक टाउन हॉल में सभी दोपहिया वाहन पार्क किए जाएंगे। चौपहिया वाहन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पार्क कराए जाएंगे, वहां से राजनैतिक दलों से जुड़े लोग पैदल ही जाएंगे। जबकि अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहन भल्ला स्टेडियम के सामने वाली रोड पर पार्किंग होंगे। इसके साथ ही एसपी सिटी आवास से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना के दौरान भीड़ बढ़ने पर तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
कनखल से आने वाले वाहन शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक से शिव मूर्ति चौक होते हुए हरिद्वार बस अड्डे जाएंगे। वहीं रानीपुर मोड़ से बस अड्डा/रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाने वाले वाहन ऋषिकुल तिराहा s देवपुरा चौक होते हुए पहुंचेंगे।