हरिद्वार में मिली़ तीन साल पूर्व बच्चों समेत लापता हुई महिला

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। बच्चों के साथ लापता हुई महिला को तीन साल बाद पुलिस ने ढूढ़ निकाला। जिसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के मखियाली कलां गांव निवासी एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला। पुलिस महिला के बच्चों समेत लापता होने के बाद से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने महिला को हरिद्वार के ही ब्रह्मपुरी इलाके से खोज निकाला। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
महिला ने अपने लापता होने का कारण बताते हुए कहाकि उसका पति शराब का आदी है। शादी के बाद से ही पति उसको मारता-पिटता था। पति की इन आदतों से तंग आकर उसे परेशान होकर 2020 में घर छोड़ दिया। महिला ने बताया की कुछ समय उसने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में काम किया। उसके बाद सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में वह काम करती थी। महिला की तलाश में जुटी लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की मखियाली कलां गांव की तीन साल पहले लापता हुई महिला हरिद्वार के ब्रह्मपुरी इलाके में रह रही है। सूचना पर पुलिस ब्रह्मपुरी पहुंची और महिला को बच्चों समेत सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला के परिजनों को कोतवाली बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *