रुड़की। आज नगर पंचायत सभागार भगवानपुर में सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल वाल्मीकि ने सफाई कर्मियों की समस्याओं के मद्देनजर लोक अदालत लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही अधिकारियों को उनकी ड्रेस, ग्लब्ज, जूते आदि वितरण करने के आदेश दिये। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों के लिए भारत सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में सभी अधिकारियों को कड़ाई से पालन करने के लिए कहा एवं सभी सफाई कर्मियों को भी अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों ने कोरोना महामारी के दौरान भी अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। जब आस-पास गंदगी नहीं होगी, तो बीमारी भी नजदीक नहीं फटकेगी। इसीलिए अधिकारियों का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण मित्रों की समस्याओं को प्रमुखता से हल करें। इस मौके पर लोक अदालत में भगवानपुर एसडीएम संतोष पांडे, तहसीलदार, समाज कल्याण अधिकारी, सफाई कॉन्टैªक्टर अध्यक्ष के साथ ही जयपाल वाल्मीकि सदस्य, पूनम पोहीवाल सदस्य, अमित तलवार, अमरीश वाल्मीकि, सविता, पूनम, टीकू राम आदि मौजूद रहे।