जानिए राजा गार्डनवासियों ने मेयर को मौके पर क्यों बुलाकर जताया रोष

Haridwar Latest News political social

हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन में समस्याओं का अंबार होने के कारण लोगों को पारा रविवार को सातवें आसमान पर चढ़ गया। कालोनी के लोगों ने मेयर अनिता शर्मा को मौके पर गुलवाकर समस्याओं से अवगत करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से कालोनी अस्तित्व में आई है तभी से यहां समस्याएं बनी हुई है। जिस कारण लोगों को जीना इूभर हो गया है। कालोनी में नालियां, सीवर की कोई व्यवस्था नही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी हरिराम सैनी, रामकुमार, नंदिता, सचिन, किरन, डोली, मुकेश, अभिषेक, सुनीता, लक्ष्मी, रजनी, ममता,रीना, जानकी, नीलम, नीना, मधु, गौरव, ऋषिपाल, दीपक, जितेन्द्र, ओमप्रकाश आदि ने बताया कि नगर निगम मंे शामिल होने के बाद भी कालोनी में समस्याएं जस की तस हैं। नगर निगम में क्षेत्र को शामिल होने का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि नानी न होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। गंदा पानी सड़कों पर बहने के कारण बिमारियां भी पनप रही हैं। गंदे पानी के कारण डेंगू भी फैल रहा है। कहाकि कई बार विधायक व अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहाकि सफाईकमिीयों के भी न आने से कालोनी में कूडा कचरा इधर-उधर बिखरा रहता है। सडक पर भी गहरे गड्ढे होने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने मेयर अनीता शर्मा से जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाने की मांग की। मेयर अनीता अनीता शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और स्थानीय विधायक को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। जल्द ही उनको एक पत्र लिखकर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। कहाकि जब कालोनी को नए वार्ड शामिल किए गए हैं तो वहां सुविधा भी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर सिंह चैहान, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, सुुनील कुमार, नीतू बिष्ट, दीपाली, नावेद अंसारी, सुमित भाटिया, हरद्वारी लाल, जेपी सिंह, गौरव शर्मा, रणवीर शर्मा, नीलम, देवेश गौतम, सुनील माहेश्वरी, अशरफ अब्बासी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *