हरिद्वार। वकीलों ने तीसरे दिन भी केंद्र व राज्य सरकार के प्रति रोष जताते हुए आमरण अनशन जारी रखा। कोरोना महामारी के चलते कोर्ट में सुचारू रूप से काम नहीं होने से वकीलों ने आर्थिक पैकेज की मांग की है।
बुधवार को पूर्व विधायक अमरीष कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अनशन स्थल पर पहुंचकर वकीलों की मांगों का समर्थन किया। पूर्व विधायक ने वकीलों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि कॉंग्रेस पीडि़त वकीलों के साथ है। नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार से वकीलों की मांगों को जल्द मंजूर करने की गुजारिश की। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कोरोना महामारी में काम बंद होने से प्रभावित वकीलों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कॉंग्रेस नेता संजय पालीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अशोक शर्मा व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोशनाबाद कचहरी परिसर में आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा के गिरते स्वास्थ्य पर वकीलों ने चिंता जताई। वहीं, सरकार की ओर से अनशनकारियों की अनदेखी पर आक्रोश जताया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि अनशनकारी वकील का कोई निजी स्वार्थ नही है। वह तो प्रदेश भर के वकीलों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी में हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं की घोषणा कर रही है। ऐसे में संविधान के तीसरे स्तंभ की घोर उपेक्षा की जा रही है।जब कि सरकार मदद के नाम पर अरबों रुपये बांट कर वाहवाही लूट रही है।हालांकि वकील मुफ्त की मदद न मांगकर लोन के रूप में सहायता चाहता है। इसके बावजूद भी सरकार वकीलों के प्रति गंभीर नही है। संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते तीन माह से कोर्ट बंद पड़ी हुई है। जिससे कई वकीलों को भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने 17 सूत्रीय मांगे पूरी नही होने तक अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी रखने की बात कही।
वकील अरविंद श्रीवास्तव नेकहा कि कोर्ट में काम व आजीविका के लिए परेशान वकीलों की परेशानी को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार को आर्थिक सहायता नही मिलने तक आमरण अनशन करने का फैसला किया। अनशन पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार,जगदीप शर्मा,कुलवंत सिंह,एसके भामा, मोतीलाल कौशल, सुरेंद्र शर्मा, राकेश सिंह द्वितीय, मनोहर भट्ट, विनय गर्ग, शिवम शर्मा, विनोद कुमार आजाद, विनोद आनंद, सीताराम, अजय काका, राव फरमान अली, जसविंदर गिल, उस्मान आरिफ, राकेश नेगी, अतुल कुमार शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, सुमित कुमार, राजीव तोमर, प्रशांत नारंगवानी, जितेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, आनंद कुमार व सोनू राणा ने पहुंचकर अनशनकारियों का समर्थन किया।