नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 10 करोड़ के विकास कार्यो को मिली मंजूरी, थानाध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
भगवानपुर/संवाददाता

नगर पंचायत भगवानपुर की बोर्ड बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती सहती देवी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा कुंभ मेला 2021 को दृष्टिगत रखते हुए 10 करोड़ रुपये के विकास प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जिसमें भगवानपुर से जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तालाबों, कब्रिस्तान, शमशान घाट आदि का सौन्दर्यकरण एवं नगर में विद्युत पोल की स्थापना, सड़कों की मरम्मत, निर्माण एवं सफाई व्यवस्था से संबंधित कार्य शामिल हैं।
बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सड़कों के निर्माण के लिए विभिन्न प्रस्ताव किए गए, जिन्हें बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सभासद सलमान द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी, तालाब का सौंदर्यीकरण, अयूब सभासद द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए जेसीबी क्रय करने, स्लाटर हाउस का निर्माण, बिजली के पोल तथा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव, श्रीमती अनुराधा पत्नी मांगेराम द्वारा साईं मंदिर का सौंदर्यकरण, रेन बसेरा, बारात घर, संत शिरोमणि रविदास मंदिर का सौंदर्यकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था के प्रस्ताव दिए गए, श्रीमती सरीन सभासद व सलमान सभासद द्वारा रायपुर से भगवानपुर तक नाले का निर्माण, एनएच-73 सर्विस रोड का निर्माण आदि प्रस्ताव रखे गए। इसके अलावा सभासदों द्वारा नगर पंचायत की भूमि का चिन्हीकरण करने तथा सुलभ शौचालय बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया तथा स्ट्रीट लाइट सप्लायर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव रखा गया, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। समस्त सभासदों द्वारा यह प्रस्ताव भी रखा गया कि थानाध्यक्ष भगवानपुर द्वारा नगर पंचायत के सभासदों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार न करने तथा गुलशेर सभासद व उनके भाई के साथ अभद्रता करने के संबंध में बोर्ड में निंदा प्रस्ताव रखा गया, जिसे बोर्ड द्वारा थानाध्यक्ष भगवानपुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए उक्त सूचना से पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष श्रीमती सहती देवी, शाहिद अली अधिशासी अधिकारी, सभासदगण, किरत पाल, गुलबहार, मोहक सिंह, सलमान, अयूब, गुलशेर, श्रीमती शहरीन, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती रिचा शर्मा, रामलाल सिंह, लिपिक शाकिर अहमद, शिवम, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *