पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट मामले में तीन गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। बीती 2 मार्च को रानीपुर झाल के पास कलेक्शन के पैसे लेकर आ रहे सीएनजी पंप के मैनेजर से पैसों से भरे बैग को लूटने के प्रयास के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का साथ देने के आरोप में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
घटना कर खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की तलाशी और गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। थाना बहादराबाद सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, सीएनजी पंप में काम करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर कड़ी पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम संदीप व देव तोमर निवासी थाना हमीरपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी बताये गए।
राहुल तोमर जो कि रानीपुर झाल के पास सीएनजी पेट्रोल पंप पर काम करता है, दूसरे आरोपी के द्वारा उससे पैसों की मदद मांगी गई थी। राहुल तोमर के द्वारा पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की प्लानिंग बनाई गई और तय किया गया कि जो पैसा मिलेगा आपस में बांट लेंगे। उसी के चलते 2 मार्च को देव तोमर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल संख्या यूपी 15 एडी 8641 पर एक तमंचा एक कारतूस लेकर आए और योजना के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए बैग पर झपट्टा मारा। साथ ही मैनेजर को तमंचा निकालकर डराते हुए बैग को छीनने की कोशिश की, लेकिन आसपास आवाजाही होने के चलते मैनेजर द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर जमा हो गए, जिस कारण आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। पकड़े गए आरेापियों के बाद पुलिस ने सीएनजी पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *