हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक को नशे मे महिला हेल्प लाइन की प्रभारी के साथ अभद्रता करना महंगा पड़ गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि युवक के पक्ष में राजनैतिक दल के कई नेता कोतवाली पहुंचे। जिन्होंने युवक को छुड़वाने के लिए दबाब डाला गया। लेकिन पुलिस बिना किसी दबाब में आये आरोपी के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात महिला हेल्प लाइन प्रभारी अनीता शर्मा अपनी कार से कोतवाली ज्वालापुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि जब महिला हेल्प लाइन प्रभारी मोहल्ला कस्साबान में पहुंची। इसी दौरान एक युवक नशे में कार के आगे आ गया। जब महिला हेल्प लाइन प्रभारी अनीता शर्मा ने युवक को कार के आगे से हटने के लिए बोला।
आरोप हैं कि नशे में घुत युवक ने कार के आगे से हटने से इंकार करते हुए महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता कर दी। जिसपर पुलिस महिला अधिकारी ने ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशे में धुत युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गयी।
बताया जा रहा हैं कि युवक के समर्थन में एक राजनैतिक दल के नेता कोतवाली पहुंचे। जिन्होंने युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाब डाला गया। लेकिन पुलिस बिना किसी दबाब में आये युवक का मेडिकल कराया गया। बताया जा रहा हैं कि युवक के नशे में होने की पुष्टि हो गयी। पुलिस ने आरोपी युवक सरफराज खान निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि महिला हेल्प लाइन प्रभारी के साथ नशे में घुत युवक द्वारा अभद्रता करने पर उसके खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया है।