होली और शब्बे बारात पर्व को लेकर एएसडीएम ने कोतवाली में ली गणमान्य लोगों की बैठक

big braking dehradun dharma Education Entertainment Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand


रुड़की। होली और शबे बरात के त्योहारों को देखते हुए कोतवाली सिविल लाइंस में नगर के गणमान्य व्यक्तियों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि रुड़की सभ्य और शिक्षित नागरिकों का शहर है। यहां के सद्भाव मिसाल पूरे देश में दी जाती है इसलिए दोनों त्योहारों पर हम सब को मिल कर नगर की शांति व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन का सबको सहयोग करना चाहिये। सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि खासतौर पर युवाओं की गतिविधियों पर परिवार वालों को सख्ती के साथ नजर रखनी चाहिए। होली दहन स्थल पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिये। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर में सभी धर्मों के त्यौहार हम सब लोग मिल कर मनाते हैं आज तक नगर मे कोई सम्प्रदाय या वर्ग में कभी मनमुटाव नही हुआ सभी धर्मों के बुजुर्ग हर समस्या की अपने आप सुलझा लेते है। प्रशासन या पुलिस की आवश्यकता कम ही यहां पड़ती है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, गंगनहर प्रभारी मनोज मनवाल, सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के संयोजक व अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉ. अफजल मंगलोरी, पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, ईश्वर लाल शास्त्री, प्रमोद जौहर, पार्षद बेबी खन्ना, मोहसिन अल्वी, राजेश जोशी, नवीन गुलाटी, मौलाना अरशद, पंडित रजनीश शास्त्री, चंद्र शेखर जाटव, नईम सिद्दीकी, प्रतिभा चौहान, सीमा गोयल, प्रदीप मेंहदीरत्ता आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *