हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के पति और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय सिंह पर भड़कते हुए नजर आए। अशोक शर्मा ने अधिकारी से तू तड़ाक में भी बात की। अशोक शर्मा ने उन्हें थाने तक जाने की धमकी भी दे डाली है। अशोक शर्मा ने अधिशासी अभियंता पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस नेताओं के घर के आगे पानी की लाईन नहीं डाल रहे हैं।
अशोक शर्मा का वायरल वीडियो खड़खड़ी श्मशान घाट के पास वार्ड नंबर 4 मनोहर गली का बताया जा रहा है। जहां कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का घर है। यहां के पार्षद महावीर वशिष्ठ हैं जो कांग्रेस से हैं। उनका आरोप है कि अमृत योजना के अधिशासी अभियंता ने मनोहर गली में पानी की लाईन डालनी शुरू कराई थी। लेकिन उन्होंने दो घरों के आगे ही लाईन डाली थी और उसके बाद काम बंद कर दिया। आगे का काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार ने दूसरी गली में कार्य शुरू कर दिया।
पार्षद वशिष्ठ ने जब इस बारे में ठेकेदार व अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि उस गली के बाद इन घरों के आगे भी पानी की लाईन डाल दी जाएगी। वशिष्ठ का आरोप है कि लाइन डालते वक्त इन्होंने स्थानीय पार्षद को बुलाने के बजाए मंत्री के पीआरओ को अपने साथ रखा। उसी के इशारे पर सारे काम किए गए हैं। पीआरओ ने कांग्रेस नेता के घर के बाहर लाइन डालने से मना कर दिया था। इसीलिए काम को बीच में छोड़कर दूसरी गली में लाइन बिछाने का काम किया गया। पार्षद वशिष्ठ ने आरोप लगाया है कि मंत्री के पीआरओ ने कांग्रेस नेता के आगे शर्त रखी कि आप बीजेपी ज्वाइन कर लो आपका काम तुरंत हो जाएगा। इसके बारे में उन्होंने नौ नवंबर 2020 को हरिद्वार जिलाधिकारी को अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने इस मामले में अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर कार्रवाई का आदेश दिया था। पहले यह कह रहे थे अभी यहां पर भी लाईन डाल देंगे, जब अन्य गलियों में कार्य पूरा हो गया तो यह कहने लगे इन दो घरों के बाहर हम पानी की लाइन डालने में असमर्थ हैं। इसको लेकर मेयर पति अशोक शर्मा अधिशासी अभियंता संजय सिंह पर भड़के, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।