कुंभ मेले में पुलिस हर चुनौती से निपटने को तैयारः अशोक कुमार

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में इंसाफ पर आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ-साथ पुलिस को संवेदनशील बनाने पर उनका फोकस रहेगा। बदलते समय के साथ साइबर क्राइम और ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के लिए बड़ी चुनौतियां हैं ।कुंभ मेले के सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि इस कुंभ मेले का स्वरूप कैसा होगा, अलबत्ता पुलिस हर चुनौती से निपटने को तैयार है ।उन्होंने जनता के साथ-साथ मीडिया कर्मियों से भी कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।
हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपनी भावी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि धनवान लोगों को तो इंसाफ मिल ही जाता है लेकिन असहाय और गरीब लोगों को अपनी कार्यप्रणाली के केंद्र में रखते हुए पुलिस काम करे, सभी अधिकारियों को बता दिया गया है कि जनता से संवाद रखें और पुलिस की गरिमा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने पुलिस कर्मियों की परेशानियों पर भी चर्चा की, कहा कि पुलिस पर काम का दबाव ज्यादा रहता है ऐसे में उनकी अपनी भी समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम का बोझ कम करने की दिशा मैं भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। हरिद्वार कुंभ की चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि यह कुंभ अन्य कुंभ मेले की तुलना में अलग है क्योंकि कोरोना ने व्यवस्थाओं को काफी हद तक प्रभावित किया है अभी यह तय है होना बाकी है कि कुंभ का स्वरूप क्या होगा। अलबत्ता कुंभ को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।मकर सक्रांति के पर्व को उन्होंने मुख्य स्नान पर्वों का पूर्वाभ्यास बताया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने स्वागत संबोधन के साथ ही एक ज्ञापन देकर पुलिस महानिदेशक से मांग की कि पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों में मुकदमा दर्ज करने से पहले राजपत्रित स्तर के अधिकारी से शिकायत की जांच कराई जाए जिस पर पुलिस महानिदेशक ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हरिद्वार प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कौशल सिखोला को उनकी सक्रिय पत्रकारिता की 50 वर्ष की यात्रा पूरी होने पर प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री धर्मेंद्र चैधरी के महानिदेशक का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *