मंत्री द्वारा मारपीट मामलों में खूब गरमा रही सियासत;एक पक्ष ने महापंचायत कर मंत्री को चेताया,तो भाजपाइयों ने भी सौहार्द बिगड़ने का लगाया आरोप

political Politics Rishikesh social

ऋषिकेश।स्थानीय युवकों व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच का मारपीट प्रकरण दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त विवाद से योगनगरी ऋषिकेश की राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। जहा एक ओर पीड़ित स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी, धर्मवीर प्रजापति व उनके समर्थक मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्यवाही की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को भाजपाइयों ने भी सुरेंद्र सिंह नेगी, धर्मवीर प्रजापति व उनके समर्थको के खिलाफ योगनगरी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

दरअसल बीते कल पीड़ित पक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर प्रजापति के परिजनों और समर्थकों द्वारा एक महापंचायत का आह्वान किया गया था। जिसको लेकर कल अमित ग्राम के शहीद स्मारक के पास मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व अन्य जगहों से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें राजनीतिक दलों कॉस उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।

जिसमे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई मारपीट को लेकर अपना पुरजोर विरोध प्रकट करते हुए भाजपा सरकार को उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने को लेकर चेतावनी दी। महापंचायत में सभी ने एक होकर चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मंत्री के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द यह महापंचायत मुख्यमंत्री आवास देहरादून में होगी उसके लिये पूरे प्रदेश में जनसमर्थन अभियान भी चलाया जायेगा।

वहीं दूसरी ओर इस महापंचायत को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा की ओर से पलटवार किया गया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की ओर से गुरुवार को गुमानीवाला में आयोजित महापंचायत मेे शामिल कुछ लोगों द्वारा अपने भाषण के दौरान धमकी भरे शब्दों के प्रयोग का आरोप लगते हुए कोतवाली मेे एक तहरीर दी गई। जिसमे कहा गया कि इस प्रकार की टिप्पणी समाज के लिए अशोभनीय और निंदनीय है। इस तरह के बयानों से योगनगरी का माहौल व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *