कुख्यात चीनू के इशारे पर दहशत के उद्देश्य से शूटरों ने गेस एजेंसी पर की थी फायरिंग, दो गिरफ्तार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
9 सितंबर को एकता गैस एजेंसी पर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस अन्य फरार तीन बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। इस घटना को दहशत के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था।
बताया गया है कि जेल में बंद कुख्यात विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित के इशारे पर शूटर मुकुल त्यागी ने अन्य शूटरों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। गंगनहर कोतवाली में फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि वादी वीरेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी रामनगर थाना गंगनहर की सूचना पर धारा 307 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी द्वारा बताया गया कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उस पर फायरिंग की गई, जो दीवार से टकराकर उसके ड्राइवर के पैर में जा लगी। पुलिस ने 15 सितंबर को बदमाश मुकुल त्यागी पुत्र विनोद त्यागी निवासी बेहेडेकी सैदाबाद इकबालपुर व राजीव शर्मा उर्फ मोनू पुत्र सुदेश निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मुकुल त्यागी ने बताया कि वह झबरेड़ा थाने से 307 के मुकदमे में जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात कुख्यात विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित से हुई। कुख्यात चीनू पंडित ने बताया कि आकाश त्यागी मर्डर केस में कोर्ट में मेरी सुनवाई चल रही है। इस केस में अश्वनी उर्फ सोनी जो चश्मा लगाता है, एकता गैस एजेंसी पर कार्य करता है, जो इस केस का मुख्य गवाह है, उसकी गवाही भी हो चुकी है, यदि वह अपने बयान बदल दे, तो वह इस केस से बरी हो जाएगा। कुख्यात चीनू ने कहा कि जेल से बाहर निकलकर तुझे मेरा यह काम करना है। इस काम के लिए साधन, शूटर, पैसा आदि सब मेरा भाई मोनू उपलब्ध कराएगा। वायदे के मुताबिक मुकुल अन्य दो शूटरों के साथ 9 सितंबर को राजीव शर्मा उर्फ मोनू द्वारा उपलब्ध कराए गए असलाह व बाइक लेकर एकता गैस एजेंसी पर पहुंचे ओर उनमें दहशत फैलाने की नीयत से वहां फायरिग कर दी थी। इस फायरिंग में एक चालक भी घायल हो गया था। जबकि अन्य दो शूटरों के लिए वाहन आदि की व्यवस्था अनुज उर्फ नीलू जाट निवासी मंडावली बिजनोर वाले ने 20 हजार लेकर उपलब्ध कराई थी। गगन का मुख्य मास्टर माइंड अभी जेल में ही निरुद्ध है। अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने उनके कब्जे से 32 बोर का एक अदद पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस तथा UA08D-9254 स्प्लेंडर रंग काला बरामद की। टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई प्रमोद कुमार, गम्भीर सिंह तोमर, कॉन्स्टेबल मुकेश जोशी, लाल सिंह, संतोष कम्बोज, चेतन सिंह व प्रभारी सीआईयू एनके बचकोटी, एचसीपी देवेंद्र भारती, कॉन्स्टेबल जाकिर, रविन्द्र खत्री, नितिन, सुरेश, कपिल, अशोक व महिपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *