बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। किराए को लेकर तीर्थ यात्रियों संग मारपीट करने वाले 03 ऑटो रिक्शा चालकों को नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यात्रियों संग मारपीट वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आईं।
धर्मनगरी में वैसे तो आए दिन कभी दुकानदारों द्वारा तो कभी टैक्सी,ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें आती रहती है। लेकिन हाल ही में हरिद्वार कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था।
मीडिया,सोशल मीडिया पर घटना के वायरल होने पर हरकत मेे आईं नगर कोतवाली पुलिस ने घटना में लिप्त आरोपी 3 ऑटो चालकों को चिहिंत कर उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपी ऑटो चालकों का भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत चालान कर दिया। साथ ही सभी ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में तीर्थ यात्रियों के साथ इस प्रकार की घटना हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।