बाबा रामदेव से कोरोनिल पर जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार

dehradun Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस
योगगुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि ने कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया और कोरोनिल को लॉन्च कर दिया। हालांकि, अभी आयुष मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है और पूरी जानकारी मांगी है। एक तरफ बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी ने कोरोना वायरस के लिए कोरोनिल दवा बनाने का दावा किया है, वहीं दूसरी तरफ इन दावों को झुठलाने वाले कई नए दस्तावेज सामने आए हैं।
दिव्य फार्मेसी ने लाइसेंस लेते समय इम्यूनिटी बूस्टर और वायरल की दवाई बनाने की बात कही थी। मंगलवार को बाबा रामदेव ने कोरोनिल की लॉन्चिंग पर कहा था कि हमने क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी और क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया और क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई है।
इस मामले में उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि दिव्य फार्मेसी ने लाइसेंस लेते हुए इम्यूनिटी बूस्टर की दवा बनाने की बात कही थी। इसे बाबा रामदेव अब कोरोना की दवा कोरोनिल बता रहे हैं। ऐसे में जब लाइसेंस इम्यूनिटी बूस्टर के लिए दिया गया तो फिर कोरोना की दवा के रूप में इसे क्यों प्रचारित किया जा रहा है। इसके लिए दिव्य फार्मेसी से जवाब मांगा जा रहा है। हरक सिंह रावत ने कहा कि आयुष विभाग राज्य में जो औषधियां बांट रहा है, वही कोरोनिल दवा में उपलब्ध है। कोरोनिल के मामले में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड आयुष मंत्रालय से जवाब मांगा है, जिसका जवाब दिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने बताया था कि दवा को बनाने में सिर्फ देशी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कई जड़ी-बूटी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *