धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा, पुलिस कर रही मामले की जांच

Haridwar

एक घर में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगा दी। सूचना पर कनखल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से शांत कराया। वहीं मकान मालिक का कहना है कि रविवार को साप्ताहिक प्रार्थना की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक राजागार्डन, जगजीतपुर स्थित किरन एन्कलेव पर एक घर में धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्र हो गए और घर के बाहर नारेबाजी करने लगे। आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। बजरंग दल कार्यकर्ताओ का आरोप है कि घर में आसपास के लोगों को लालच देकर ईसाई बनाया जा रहा है।

पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि हर रविवार को उनके घर में प्रार्थना होती है। धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने प्रार्थना में मौजूद लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की। धर्मांतरण के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *