बाणगंगा उफान पर बालावाली-बिजनौर मार्ग पर भरा पानी

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। पहाड़ों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे लक्सर में नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण बालावाली मार्ग पर जलभराव हो गया। पुलिस चैकी बालावाली और बिजनौर के राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव इसलिए हुआ है क्योंकि बालावाली मार्ग पर पानी की निकासी नहीं है।
खानपुर के कलसिया मार्ग पर भी मेन रोड के सामने सड़क पर पानी का भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां सड़क का रखरखाव न होने से बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, तहसील प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है कि पानी अधिक होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यातायात ना करें। पहाड़ों पर लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं। रविवार को बाणगंगा का करीब 20 मीटर लंबा तटबंध टूट गया था, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए, हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *