बोर्ड परीक्षाओं के चलते शिक्षकों की हड़ताल पर लगी रोक;शासनादेश जारी

dehradun Education political

देहरादून

आगामी 16 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसके मद्देनजर शासन ने छह महीने तक शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। राज्य में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। शिक्षक और विभाग से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाने के साथ ही परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सचल दल गठित गए हैं। इसके अलावा कई परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील घोषित किया गया है।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ शिक्षा महानिदेशालय में बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *