शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया जबरन गर्भपात;मामले की जांच में जुटी पुलिस

Crime dehradun

देहरादून। यौन शौषण से जुड़े दो अलग अलग मामलों मेे पुलिस ने पीड़ित युवतियों की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। एक मामला देहरादून कोतवाली क्षेत्र व दूसरा मामला क्लेमनटाउन क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस दोनों मामलो की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक क्लेमनटाउन क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि साल 2010 में उसकी पहचान छुटमलपुर के नावेद आमिर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगी और नावेद ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया। युवती शादी के लिए तैयार हो गई। आरोप है कि इसके बाद नावेद ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। बताया कि युवती जब गर्भवती हो गई तो आरोपी नावेद ने सहारनपुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करा दिया। आरोपी अब उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

वहीं दूसरे मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि 2018 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात कबीर खान निवासी हुमाऊपुर ग्रीन पार्क साउथ दिल्ली से हुई थी। उस दौरान युवक ने कहा था कि उसकी मां पंजाबी है और उसका हिंदू धर्म में विश्वास है। वो हिंदू रीति रिवाज के साथ उसके साथ शादी करेगा। जिसके बाद साल 2021 में युवक ने बताया कि कोरोना की वजह उसके माता-पिता की मौत हो गई है। आरोप है कि इसी बहाने युवती को दिल्ली बुलाया और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने युवती के नाम पर 25 लाख रुपए का लोन भी ले लिया था। जिसकी रकम उसने अपने दोस्त अथर अली के खाते में ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद कबीर खान के दोस्त अथर अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कबीर खान निवासी हुमायूंपुर ग्रीन पार्क साउथ दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के दोस्त अथर अली के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *