रुड़की/संवाददाता
पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने कलियर में चैकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बांग्लादेशी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहाँ उसे जेल भेजा जा रहा हैं।
कुंभ के मद्देनजर खुफिया विभाग और पुलिस टीम कलियर दरगाह क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति पर उनकी नजर पड़ी। टीम ने उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरवर हसन पुत्र अब्दुल रहमान (60) निवासी गांव उत्तर बधाल थाना सरल खुला डिवीजन बागैरहाट बांग्लादेश बताया। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह बॉर्डर पार कर 30 वर्ष पहले भारत आया था और बंगला के कलकत्ता में रहता था और वहाँ से अजमेर आया, करीब दो साल पहले अजमेर से कलियर में आकर एक गेस्ट हॉउस में काम कर रहा था।
उसके पास से कोई पासपोर्ट भी नहीं मिला है। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं। इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, खुफिया विभाग से दर्शन सिंह नेगी, देवेन्द्र चौधरी, भूपेन्द्र मेहता, किशन शाह, सतीश जोशी आदि शामिल रहे।