शेल कम्पनी के जरिए फर्जी कागजात रख बैंक को लगाया 70 लाख चूना;6 गिरफ्तार,6 फरार

Crime Haridwar

*फर्जी कागजात गिरवी रख लेते थे लोन।

हरिद्वार। शेल कम्पनी के जरिए फर्जी कागजात गिरवी रखकर बैंक से 70 लाख के लोन की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि इनके अन्य कई साथी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से इलैक्ट्रॉनिक्स सामान,कई गाडियों की फर्जी आरसी,एक स्कूटी व सवा लाख नगदी आदि सामान बरामद किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ज्वालापुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि बीते कल ज्वालापुर कटहरा बाज़ार स्थित अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर हरिदत्त भट्ट पुत्र गोविन्द बल्लभ भट्ट ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बैंक शाखा से चौपहिया वाहनों के नाम पर 8 लोगों ने करीब 70 लाख रुपये लोन के रूप में हडप लिये। लोन के एवज में जो कागजात आरोपियों द्वारा बैंक के पास बतौर बंधक रखे गए थे वह भी सब जांच मेे फर्जी पाए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ तुरन्त ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना नरेश गंगवार को सौंपी गई। आज बुधवार पुलिस ने मामले में लिप्त 8 नामजद आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया जबकि कई अन्य अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपितों में आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निo जमालपुर कला कनखल,साकार गर्ग पुत्र सुनील गर्ग निo विकास कालोनी हरिद्वार,जाग्रत गर्ग पुत्र प्रत्युष मणी निo माडल कालोनी रानीपुर मोड,गुलाब सिंह पुत्र चेतराम निo इब्राहिमपुर,दिलनवाज पुत्र जफर निo मौ0 पांवधोई रामरहीम कालोनी ज्वालापुर व कुनाल कोरी पुत्र राजू कोरी निo निर्मला छावनी हरिद्वार के नाम शामिल है जबकि राव अजीम पुत्र राव अच्छन निo मौ0 घोसियान ज्वालापुर,किरन पत्नी मेघराज निo दक्ष एन्कलेब रावली महदूद,शशांक राजोरा पुत्र राजकुमार निo शुभमविहार ज्वालापुर,आरती पत्नी राजू यादव निo ईदगाह रोड सुभाषनगर ज्वालापुर,मानसी अग्रवाल पुत्री नवनीत अग्रवाल निo कुडकावाला मारखम व अंकुल देवी पत्नी कृष्णपाल निo शिव मन्दिर दौलत पुर बहादराबाद फरार है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मोनीटर- 01, सीपीयू- 01, प्रिन्टर- 01 इलैक्ट्रॉनिक्स सामान व कई गाडियों की आरसी,1 फर्जी कोटेशन बुक शाकुम्बरी आटोमोबाइल्स,विभिन्न सरकारी विभागों की मोहरें,फर्जी आoसीo व आरसी बनाने के ब्लैंक कार्ड,विभिन्न बैंकों की चैक बुक,एक स्कूटी व सवा लाख की नगदी आदि बरामद की है।

फर्जी कम्पनी बनाकर किया बड़ा फर्जीवाड़ा

आरोपियों ने शाकुम्बरी आटोमोबाइल व मिडास आटोमोबाईल फर्म के नाम से कई बैंको में फर्जी एकाउंट खुलवाए। इसके बाद गैंग सदस्य तजीम, आकाश, साकार गर्ग, जाग्रत गर्ग ने मिलकर रानीपुर मोड पर एक कुमार फाईनेंस के नाम से फर्जी कम्पनी खोली। जिसकी आड में आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक से चौपहिया वाहनों के नाम से फर्जीवाड़े का धंधा शुरू किया। वाहन लोन के लिये एप्लाई करते थे तथा साकार गर्ग की जान पहचान अल्मोडा को-ओपरेटिव बैंक में होने के कारण बैककर्मी से मिलकर फर्जी कोटेशन के आधार पर वाहन लोन बिना वेरिफिकेशन के करवाते थे तथा पैसा अपने अपने फर्जी एकाउण्टो में डलवाकर उक्त सभी लोन वालों को आपस पैसा बांट लेते थे तथा अपने आफिस में फर्जी आरoसीo व इन्श्योरेंस एवं कार की फोटो बनाकर बैंक में जमा करते थे तथा किसी को शक न हो इसलिये लोन की कुछ किस्ते बैंक में जमा करते थे। इस तरह आरोपित अभी तक अल्मोड़ा अर्बन कोपरेटीव बैकं को करीब 78 लाख रुपए की चपत लगा चुके है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक की ओर से 8 नामजद लोगों के खिलाफ लोन फर्जीवाड़ा के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिनमे से 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि जांच मेे कई आरोपी सामने आए है जिनमे 6 अभी फरार है । बताया कि इस सम्बन्ध मेे अन्य बैंको से भी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *