हरिद्वार। जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जब वन विभाग की टीम आदमखोर गुलदार की तलाश में जुटी थी उसी समय कचहरी परिसर में बारहसिंगा के घुसने से हडकंप मच गया। बारहसिंगा के कचहरी परिसर में आने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। साथ ही बारहसिंगा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी। बारसिंहा के कचहरी परिसर में घुस आने की सूचना वन विभाग को दी गयी। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बारहसिंगा को जंगल की ओर खदेड़ा। बारहसिंगा के जंगल की ओर चले जाने पर वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।
शनिवार की सुबह जब कचहरी में बड़ी संख्या में लोग अपने काम से आए थे, उसी दौरान जंगल से निकलकर एक बारहसिंगा कचहरी परिसर में आ गया। जिसे देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बारहसिंगा को कचहरी परिसर में देखकर वहां लोगों की बारहसिंगा को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बारहसिंगा को जंगल की ओर खदेड़ा। बारहसिंगा के जंगल में लौट जाने के बाद वन विभाग की टीम नेराहत की सांस ली। गनीमत रही की बारहसिंगा ने वहां किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।