शांतिकुंज में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

अंतर्महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में आशुतोष रहे अव्वल
हरिद्वार।
शांतिकुंज में मंगलवार को तीन दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन ध्यान, साधना, हवन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
मुख्य सत्संग हॉल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता केसरी कपिल वर्मा ने जाग्रत आत्माओं को युगधर्म के परिपालन के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में अपने समय, प्रतिभा का सही आकलन कर उसका सदुपयोग करना ही युगधर्म है। गायत्री परिवार के संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा आचार्य ने वैचारिक क्रांति के माध्यम से प्रबुद्ध वर्ग को जाग्रत करने के लिए विविध कार्यक्रमों का संचालन किया है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में हुए अंतर्महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘युवा जो सज्जन, शीलवान, दृढ़ निश्चयी तथा बलिष्ठ हो’ विषय पर अपने विचार रखे। इसमें देवसंस्कृति विवि के आशुतोष कुमार ने प्रथम, उत्तराखण्ड संस्कृत विवि की दीपिका ने द्वितीय तथा विवेकानंद डिग्री कॉलेज के अभिषेक सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, एचईसी पीजी कॉलेज कनखल, पं पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, केयर ऑफ नरसिंह कॉलेज बहादराबाद, ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज, जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय, राजकमल साईंस एण्ड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद, चमन लाल महाविद्यालय लंढोरा, विवेकानंद डिग्री कॉलेज रुड़की आदि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘नवयुग के आगमन में युवाशक्ति’ नामक नाटक के माध्यम से युवाओं को संकीर्णता से ऊपर उठने के लिए प्रेरित किया, तो वहीं ‘सादा जीवन उच्च विचार’ विषय पर प्रस्तुत लघुनाटिका ने पाश्चात्य संस्कृति पर कुठाराघात किया। गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों ने समूह नृत्य से अनेकता में एकता का संदेश दिया। दहेज प्रथा विषय पर प्रस्तुत कार्यक्रम के माध्यम से नारी जागरण व कन्या भ्रूण हत्या से होने वाली समस्याओं को उकेरते हुए लघुनाटिका प्रस्तुत की, तो वहीं बाल पखावज कलाकार प्रज्ञेश गढ़वाल ने चौताल में परन प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को झंकृत कर दिया। महिला मंडल की बहिनों ने एक्सन सांग प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मंगल सिंह गढ़वाल ने किया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से आये विभिन्न साधना सत्रों के प्रतिभागीगण, शांतिकुंज व देसंविवि परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *