हरिद्वार। कोंविड-19 महामारी को हराने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसमें स्वंयसेवी संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। हरिद्वार में गंगा स्वच्छता के लिए कार्य करने वाली बीइंग भगीरथ टीम भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। बीइंग भगीरथ टीम शहर में पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
हरिद्वार में बीइंग भगीरथ की टीम जगह-जगह पेंटिंग बनाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। शहर के हर चौराहे पर, घरों में पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। बीइंग भगीरथ के पेंटर ओम ने बताया कि हरिद्वार में बीइंग भगीरथ की टीम पेंटिंग के जरिए पहले भी गंगा में कूड़ा न डालने की अपील करती रही है। लॉकडाउन के दौरान बीइंग भगीरथ की टीम हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों और शहर के चौराहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल का कहना है कि हमारी टीम की तरफ से बनायी जा रही पेंटिंग लोगों को काफी प्रभावित कर सकती हैं। लॉकडाउन के बीच अपने घरों में रहकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने कोरोना को हराने के लिए सभी से लॉकडाउन का पालन करने और जरूरमंदों की मदद की अपील की।