हरिद्वार। लॉकडाउन के दौरान बीईंग भागीरथी की टीम पूरे मनोयोग के साथ सेवा कार्यों में जुटी हुई है। टीम जहां लोगों को भोजन, राशन उपलब्ध करवा रही है वहीं कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया हुआ है। टीम के सदस्य प्रतिदिन तीन हजार लोगों को भोजन करवा रहे हैं।
भोजन वितरण व जागरूकता अभियान के दौरान टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहाकि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता व सतर्कता बेहद जरूरी है। जरा सी असावधानी व्यक्ति को मुसीबत में डाल सकती है।
राहुल गुप्ता ने कहाकि कोरोना संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय जागरूकता, सतर्कता व सोशल डिस्टेंसिग हैं। कहाके लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसा कर आप अपना व अपने परिवार की सुरक्षा का कार्य करते हैं। कहाकि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा टीम के सदस्य इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहेंगे। टीम के मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने भी लोगों को कोरोना से बचाव के सुझाव दिए। बताया कि अभी तक टीम के द्वारा 4 हजार लोगों को राशन किट दी जा चुकी है। सील किए गए क्षेत्रों में भी राहत सामग्री पहुंचाने को कार्य जारी है। इस दौरान अंकित शर्मा, मोहित विश्नोई, हितेश चौहान, ओमशरण गुप्ता, वेणुगोपाल, कुणाल धवन, सचिन गांधी, डीपी कुमार, विशाल जॉन, रजनीश चौहान, सौरभ चौहान, शिवम चौहान, अतुल चौहान, विकास, हन्नी, मंयक आदि ने सहयोग दिया।