गंगनहर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले कार में बैठे तीन बुकी दबोचे, फॉर्च्यूनर कार व 54,200 की नकदी बरामद

big braking Crime dehradun dharma Entertainment Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
अवैध सट्टे के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 54,200 रुपये 06 फोन व 01 सट्टा पर्ची आईपीएल व घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के कुशल निर्देशन में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रातर्गत चलाए गये अवैध सट्टे की रोकथाम व उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए रविवार को अभियुक्त विशाल कथूरिया पुत्र सुभाष कथूरिया (42) निवासी आवास विकास कालोनी, जुल्फिकार उर्फ जुल्लू पुत्र मुन्शब (32) निवासी ग्राम इब्राहिमपुर देह व कुर्बान पुत्र यासीन (31) निवासी मदरसे वाली गली रामपुर को रामनगर सलेमपुर रोड पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के अंदर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए कुल 54,200 रुपये मय आईपीएल सट्टा लगाने में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल फोन, 01 आईपीएल सट्टा पर्ची व घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर में धारा 4/13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जायेगा। अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वह गाड़ी में बैठकर गूगल क्रोम में rocket exch पर आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते है तथा फोन से बोली लगवाते है तथा समस्त सट्टे का कार्य फोन से संचालित करते है तथा बीच बीच मे गाड़ी की लोकेशन बदल देते है जिससे कि पुलिस पकड़ न सके तथा मोटा मुनाफा कमाते है। पुलिस टीम में एसएचओ मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, जहाँगीर अली प्रभारी सीआईयू, एसआई मनोज सिरोला, हेड कांस्टेबल एहसान अली सीआईयू, मुकेश जोशी, रणवीर सिंह, सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल, रविन्द्र, जाकिर सीआईए रुड़की शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *