भगवानपुर तहसीलदार ने विधायक को नही दिया सामान्य प्रोटोकॉल के तहत सम्मान

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

एक मामले को लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश हाल में पीड़ित लोगों के साथ भगवानपुर तहसील परिसर स्थित तहसीलदार के कार्यालय में पहुंची। जहां उन्होंने अपने साथ आये पीड़ित लोगों की समस्या को तहसीलदार के सम्मुख रखा और उसके जल्द निराकरण के उन्हें निर्देश दिए लेकिन समस्या के निराकरण को छोड़ तहसीलदार सुशीला कोठियाल उल्टे विधायक ममता राकेश से ही उलझ पड़ी ओर विधायक को सामान्य प्रोटोकॉल के तहत सम्मान देना तक भूल गईं। इस अशोभनीय भाषा का उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह विधायक राकेश के सामने खड़ी है। उनके द्वारा विधायक को बैठने तक के लिए नही कहा गया ओर खड़े-खड़े ही विधायक राकेश को “आप” की जगह “ये” “ये” “ये” कहकर संबोधित करती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि ममता राकेश दलित बिरादरी से हैं और भगवानपुर से एससी सुरक्षित सीट से दूसरे सत्र की कांग्रेस विधायक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद एससी समाज और विधायक समर्थकों में तहसीलदार सुशीला कोठियाल के खिलाफ भारी रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *