गायत्री तीर्थ पहुंचा पाकिस्तानी जत्था

Haridwar Latest News social uttarakhand

हरिद्वार में मिलता मन को सुकूनः पाक श्रद्धालु
हरिद्वार।
उत्तराखण्ड की यात्रा पर आये करीब दौ सौ पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचा। शांतिकुंज पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गायत्री मंदिर सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक का दर्शन कर आत्मिक शांति की प्रार्थना की।
पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने माना कि शांतिकुंज आकर मन को सुकून मिला। यहां के माहौल ने हमारी टीम को जो कुछ दिया है, वह अकल्पनीय है। वहीं शांतिकुंज कार्यकर्ता अरुण खंडागले ने पाकिस्तानी टीम को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के संस्थापकद्वय आचार्यश्री एवं माता भगवती देवी शर्मा द्वारा निर्देशित जीवन सूत्रों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आचार्यश्री ने मानव मात्र के जीवन विद्या का अमूल्य सूत्र दिया है। उनके द्वारा सूझाये सूत्रों को अमल करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व भर में सद्बुद्धि प्रदात्री माता की आराधना एवं सत्कर्म के लिए यज्ञ जैसे पवित्र कार्य को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके साथ ही शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विवि द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न रचनात्मक व समाजोत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई टीम के मुखिया साईं युधिष्ठिर लाल ने कहा कि शांतिकुंज मानवता के लिए कार्य कर रहा है। यहां से जो सद्विचारों, संस्कारों का प्रवाह निकल रहा है, उससे सम्पूर्ण मानवता का नवनिर्माण संभव है। हम लोग उसी प्रवाह का पाने के लिए हरिद्वार आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *