रुड़की/संवाददाता
आज भारतीय किसान यूनियन (अ) विधिक सेल के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने अपने पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए आईएएस डिप्टी कलेक्टर नंदन कुमार को किसान विरोधी अध्यादेश तुरंत वापस करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पीएम के नाम सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशानुसार पूरे देश के किसान जीओ और रिलायंस के सामानों का बॉयकाट करेंगे और सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान मोदी सरकार मुर्दाबाद, किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे भी लगाये। वहीं डिप्टी कलेक्टर नंदन कुमार ने किसानों को पूर्ण रुप से आश्वासन दिया और कहा कि उनका ज्ञापन उचित माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया जायेगा। इस मौके पर विधिक सेल के सचिव अब्दुल मलिक, उपाध्यक्ष विधिक सेल चौ. रविन्द्र, मो. सलमान, अलीखान, अकरम अली, अब्दुल कादिर, मो. उस्मान, राशिद, मो. तनवीर समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।