हरेला पर्व के अवसर पर बीएचईएल में पौधरोपण किया

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। हरियाली उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले हरेला पर्व के अवसर पर बीएचईएल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डा. ललित नारायण मिश्र, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी तथा ओम आरोग्यम योग मंदिर, हरिद्वार के संस्थापक योगी रजनीश ने त्रिशूल अतिथि गृह परिसर में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए। कार्यक्रम में एचआरडीए के आर्यु प्लांट्स मिशन की ब्रांड एम्बेसडर यशस्वी शर्मा ने भी प्रतिभागिता करते हुए पौधरोपण किया। 
इस अवसर पर डा. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि औषधीय पौधरोपण से जहां एक तरफ पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी तरफ रोगों से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक औषधियां भी प्राप्त हो सकेगीं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बीएचईएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। संजय गुलाटी ने कहा कि पर्यावरण को बचाए बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल पर्यावरण संरक्षण एवं  संवर्धन के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा। यशस्वी शर्मा ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए। कार्यक्रम में शामिल बीएचईएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी तुलसी, गिलोय तथा एलोवेरा आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *