दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
रमजान के पवित्र महीने में आखरी जुमे (अलविदा जुमे) का भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने रोजा रखा तथा देर शाम जिला महासचिव के आवास पर आयोजित रोजा इफ्तारी में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होकर उनकी खुशियों में चार चांद लगाने चाहिए, इससे आपसी सौहार्द और प्रेमभाव बढ़ता है। वहीं उन्होंने सभी लोगों से ईद पर्व को घरों में ही रहकर मनाने की अपील की। वही भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता एजाज कुरैशी उर्फ जाजी ने रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में पधारने पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह का आभार जताया। साथ ही अल्लाह ताला से दुआ में इस देश से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जरूरतमंद व असहाय लोगों का हर मुश्किल में साथ देती आ रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के लोगों का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। इस दौरान खानपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण नोटियाल आदि मौजूद रहे।