हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार ग्रामीण उत्तरी मंडल, जमालपुर कलां की एक बैठक ग्राम बहादरपुर जट में मंडल अध्यक्ष विकास कुमार के कार्यालय पर संपन्न हुई। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों को लेकर आयोजित मंडल कार्य योजना बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहाकि प्रशिक्षण वर्ग भारतीय जनता पार्टी का महत्वपूर्ण प्रकल्प है। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को इसमें अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है। समय-समय पर पार्टी नए पुराने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित और दक्ष करने के लिए ऐसे प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि प्रशिक्षण वर्गों की तिथि आगामी 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित की जाएगी, लेकिन उससे पूर्व मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग की सभी तैयारियां पूरी कर लेनी होंगी।
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय रहेगा जो प्रातः 10 बजे से साय 5 बजे तक चलेगा। जिसमें प्रत्येक सत्र के अलग-अलग वक्ता रहेंगे, जो अपना विषय रखेंगे। कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा से जोड़ने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण पर पार्टी आयोजित करती रहती है।
भाजपा के जिला मंत्री और मंडल वर्ग पालक आशु चैधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में जो अपेक्षित कार्यकर्ताओं की सूची रहेगी उसमें समस्त मंडल कार्यकारिणी मंडल में रहने वाले समस्त जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंग।े बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने व संचालन मंडल महामंत्री सोहनवीर पाल द्वारा किया गया।
बैठक में नकली राम सैनी,सांसद प्रतिनिधि मास्टर धर्मेंद्र चैहान, चंद्रकिरण, पूर्व मंडल अध्यक्ष चैधरी सत्य कुमार, अक्षय कुमार, नवीन सैनी, संजय सैनी, सुशील शर्मा, सुशील कुमार, रवि पाल, मुकेश भगत, सचिन रेणु, चैधरी, नरेश दास, लोकेश कुमार, मास्टर प्रीतम कुमार आदि उपस्थित रहे।