रुड़की/संवाददाता
एक प्राइवेट फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष में भी तब्दील हो गया। इस खूनी संघर्ष में 4 कर्मचारी गंभीर घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया है कि वैशाली मंडपम के निकट एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस के नाम से एक प्राइवेट बैंक है, जो लोगों को लोन की सुविधा प्रदान करता है। शुक्रवार की दोपहर को ब्रांच में कर्मचारी मोहित, शफीक व हुसैन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। यह घटना यहीं नहीं रुकी और चंद मिनटों में ही बाहरी युवकों ने आकर हमला बोल दिया और मोहित के साथ ही ब्रांच मैनेजर और अन्य कर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट की और जान से मारने तक की भी धमकी दी। बीच बचाव में आए सेल्स मैनेजर कुलदीप मलिक के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वह भी चोटिल हो गए। बाद में घटना को अंजाम देकर अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाया तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घायलों में मोहित निवासी भंगेड़ी कोतवाली सिविल लाइन, शफीक उर्फ रहमान निवासी लंढौरा कोतवाली मंगलौर, हुसैन निवासी लंढौरा कोतवाली मंगलौर व कुलदीप मलिक पुत्र बाबूराम निवासी ब्रह्मपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर शामिल है। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया।