संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई आग, 90 प्रतिशत तक झुलसा

acsident big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
देर रात्रि एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आप को ज्वलंतशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। आस-पड़ोस के लोगों ने मामले की जानकारी लेकर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया।
बताया गया है कि मोहित पुत्र राजेंद्र (28) निवासी पश्चिमी अंबर तालाब देर शाम रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा हुआ था। इसी बीच उसने अपने आप को संदिग्ध हालत में आग के हवाले कर दिया। यह देखकर आस पड़ोस में खड़े लोग हैरत में आ गए और उन्होंने उसे बचाने का प्रयास करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। गंगनहर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उसे किसी तरह अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया है कि घायल करीब 90% तक झुलसा हुआ है, जिसका उपचार देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है।
एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि घायल ने बताया कि उसने स्वयं को आग लगाई है, लेकिन इसका कारण नही बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *