मतदान के दिन बालावाली-बिजनौर व खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर रहेंगे सील

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। विधानसभा चुनावों को सुरक्षित और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। ऐसे में उत्तराखंड से लगने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 14 फरवरी को मतदान वाले दिन बालावाली-बिजनौर और खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर सील रहेंगे। व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। बालावाली-बिजनौर और खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ एसएसटी को तैनात किया गया है। दल्लावाला मोरना बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से यहां लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर जनपद संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में मतदान के दौरान बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। यहां 24 घंटे सघन चेकिंग की जा रही है। वाहनों की तलाशी के अलावा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मतदान के दिन बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। दोनों प्रदेशों की पुलिस समन्वय बनाकर कार्य कर रही है। उप जिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता ने बताया कि बॉर्डर पर अवैध शराब और नकदी को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान के दिन बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए यूपी प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *