नोलझोंक के बीच निगम की बजट बैठक सम्पन्न,विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप;बजट में कटौती के विरोध में प्रस्ताव भी हुआ पारित

political Rishikesh

*सभी वार्डो को समानता के आधार पर वितरित हो बजट:अनीता ममगाईं

ऋषिकेश। नगर निगम की वार्षिक 2023- 24 बजट बैठक मंगलवार को निगम सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में 15 वे वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में समस्त शहरी स्थानीय निकायों को आवंटित किए गए वित्तीय वर्ष 2021 22 की दूसरी किस्त को वार्ड पार्षदों के हलके फुल्के हंगामे व विरोध के बीच पारित कर दिया गया है।

निगम महापौर अनीता ममगांई की अध्यक्षता एवं मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल के संचालन में मंगलवार को नगर निगम के सभागार में 2023- 24 बजट बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहा एक ओर विपक्षी पार्षदों ने निगम प्रशासन पर मनमाने रवैए व विकास कार्यों की अपेक्षा का आरोप लगाया वहीं शासन स्तर से निगम के बजट में  की गई कटौती के विरोध में प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक में महापौर अनीता ममगाईं ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से उपलब्ध बजट को निगम के सभी 40 वार्डो में समानता के आधार पर वितरित कर विकास कार्यों को गति दी जाए। हालांकि शासन स्तर पर बजट में 56 लाख की कटौती की गई है, जिसके विरोध में प्रस्ताव पारित करते हुए शासन को इस संबंध में पत्र लिखे जाने की बात भी कही गई।

बैठक में विकास कार्य की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि निगम को 15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर यह दूसरी बार किस्त आवंटित हुई है, परंतु अभी तक किसी भी वार्ड में कोई कार्य नहीं किया गया है। इसे लेकर महापौर द्वारा दिए गये जवाब से संतुष्ट ना होने पर पार्षद आपस में भिड़ गए। पार्षद विकास तेवतिया और दुसरे पार्षद विजय बडोनी के बीच बहस भी हुई। दोनो तू तू मै मै करते हुए एक दूसरे के करीब पहुंच गए। दोनो को आपस मेे भिड़ता देख अन्य पार्षद ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया।

निगम पार्षद व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022 की पिछली बजट बैठक में आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के अंदर प्रगति विहार, बापू ग्राम, गुमानीवाला आदि नए वार्डो को नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा व साथ ही वार्डो के अधूरे कार्यों को 15 दिन में पूरा किया जाएगा लेकिन एक साल के बाद भी वह कार्य पूर्ण नहीं हुए और एक बार फिर से आज 15 दिन का आश्वासन दिया गया, यह क्या हो रहा है।

बैठक में निगम के पार्षद नेता मनीष शर्मा, राकेश सिंह, रीना शर्मा लव काम्बोज, राजेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा अजीत सिंह गोल्डी , जगत सिंह नेगी, तनु तेवतिया, प्रभाकर शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, देवेंद्र प्रजापति, शकुंतला शर्मा, राधा रमोला, अनीता रैना, शौकत अली, मनीष बनवाल, भगवान सिंह पवार, विजयलक्ष्मी शर्मा,जयेश राणा सहित सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *