हरिद्वार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अब हर कहीं देखने को मिलने लगा है। यूपी के बादएमपी व अब उत्तराखण्ड में भी बुलडोजर एक्टिव मोड़ में आ चुका है। इसी के चलते हरिद्वार जिले के जलालपुर गांव में शनिवार की रात को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव व आगजनी के मामले में पुलिस कार्रवाई करने के लिए आरोपियों की तलाश में बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि शाम तक आरोपित थाने नहीं पहुंचे तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। पुलिस ने शांेभायात्रा पर पथराव व आगजनी मामले में करीब तीन दर्जन से अधिक ज्ञात-अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा पर विशेष समुदाय के व्यक्तियों ने शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया था। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। यहां तक की पथराव में चौकी इंचार्ज तक घायल हो गए। इसके बाद डीएम और एसएसपी पूरे जिले का पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे। क्षेत्र में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस को चेतावनी दी गई है कि यदि शाम तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाने पर धरना दिया जाएगा। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गांव में आरोपी नहीं मिले हैं, इसलिए चेतावनी दी गई है कि यदि वह शाम तक थाने नहीं पहुंचे तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा।