हरिद्वार। बुधवार को दवा व्यापारी की कार में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। दवा व्यापारी अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर अचानक चलती कार में आग लग गई। व्यापारी की सूझबूझ के चलते परिवार बच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।
जानकारी के मुताबिक दवा व्यापारी सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामनगर रूड़की अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोटद्वार जा रहे थे। जब कार ज्वालापुर क्षेत्र स्थित हरिलोक तिराहे पर पहुंची तो कार से धुंआ उठने पर सुनील ने कारण को सड़क किनारे लगा दिया और तत्काल पूरे परिवार को कार से बाहर निकाला। इसी दौरान कार में आग तेजी से फैल गयी। कार में आग लगता देख राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन भी सड़क के दोनों ओर रूक गए। राहगीरों ने तत्काल आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया कार बपूरी तरह से खाक हो गयी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि सुनील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शिरकत करने के लिए कोटद्वार जा रहे थे। तभी हरिलोक तिराहे पर कार में आग लग गई।