कार दुर्घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत

acsident dehradun Latest News uttarakhand

पांच लोगों की घटना स्थल और एक महिला की एम्स ऋषिकेश में मौत
नई टिहरी।
टिहरी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश-श्रीनगर-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास साकणीधार में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने भी हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गहरी खाई के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आई।


बृहस्पतिवार को प्रातः सवा 11 बजे के करीब ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही कार संख्या यूके 13-8214 ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर साकणीधार के पास अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कारण में सवार मकान सिंह पुत्र सती सिंह उम्र 49, पंकज पुत्र मकान सिंह उम्र 18, सौंपा देवी पत्नी मकान सिंह उम्र 42 तीनों एक ही परिवार के है निवासीगणी ग्राम झांकरी पालकोट तहसील गजा, जनपद टिहरी, फूलदेई पत्नी मदन सिंह उम्र 53, लक्ष्मी देवी पत्नी नरेंद्र सिंह उम्र 35 और नेहा पुत्री नरेंद्र सिंह उम्र 15 वर्ष तीनों एक ही परिवार के सदस्य निवासीगण ग्राम सेमा भरदार, तहसील जखोली रुद्रप्रयाग शामिल हैं। संपत्ति देवी को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकालकर बाहर निकाला और देवप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एसडीएम कीर्तिनगर रजा अब्बास ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, तहसील और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन गहरी खाई होने क कारण बचाव और राहत कार्य में अड़चनें आई। कहा कि घायल को किसी तरह खाई से निकालकर हायर सेंटर भेजा गया। लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना पर सीएम त्रिवेंद्र रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक विनोद कंडारी ने दुख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *