वाहन के कागजात को लेकर दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डण्डे

Haridwar Latest News

दोनों ओर से आधा दर्जन घायल, पुलिस ने किया क्रास मुकदमा
हरिद्वार।
दो पहिया वाहन के कागजात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा हैं कि मारपीट की घटना में दोनों ओर से आधा दर्जन घायल होने की बात कही जा रही है। जिनको पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात को पीठ बाजार निवासीगण जयपाल उपर्फ बब्लू पुत्र सीताराम और मनोज पुत्र टीटू के बीच दो पहिया वाहन के कागजात को लेकर विवाद हो गया। जिनके बीच विवाद इतना बढा की दोनों पक्षों के समर्थक आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डण्डों का खुलकर इस्तेमाल किया गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा हैं कि घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई सुनील रावत के अनुसार दो पाहिया वाहन के कागजात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। घटना में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनों ओर से एक-दूसरे आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *