हरिद्वार। उपनगरी कनखल क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक व उसकी मां पर बंधक बनाकर जबरन शादी करने के आरोप मेे कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।युवती का आरोप है कि अब सोशल मीडिया पर फोटो वीडियों अपलोड कर उसे बदनाम किया जा रहा है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक रिश्तेदार के घर उसकी मुलाकात सुमित उर्फ वाशु आदिवाल निवासी बाल्मीकि बस्ती जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा से हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लग गई। युवती का आरोप है कि युवक ने खुद को पुलिस विभाग के डीएसपी के साथ काम करने की बात कहते हुए कहा कि वह उसकी भी नौकरी लगवा देगा, जिसके बाद यहां पहुंचकर वह उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र अपने साथ ले गया। फिर वह उसे भी अपने साथ अपने घर हरियाणा ले गया जहां उसने उसे बंधक बना लिया।इसके बाद जबरन मंदिर में ले जाकर उससे शादी कर ली और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। युवती ने बताया कि वह किसी प्रकार भावसे बचकर अपने घर आ गई।
युवती का आरोप है कि अब युवक और उसकी मां आरती उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर उसे बदनाम करने के साथ ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर आगे कार्यवाही की जाएगी।