आयुर्वेद में पंचगव्य व मर्म चिकित्सा को समाहित करना इसकी विश्वव्यापी स्वीकारता में एक क्रांतिकारी कदम:प्रो सुनील जोशी

Education Haridwar Health

हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में चल रहे विशाल पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद के अंतरराष्ट्रीय आयुरवेट कॉन्क्लेव 2023 के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ० महेंद्र भाई मंजूपारा उपस्थित रहे। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरी पूजन एवं गौवंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। इस mauk पर अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्र,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील जोशी,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु,उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश शास्त्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ मजूपारा ने कहा कि इंसान का डॉक्टर बनना तो आसान है लेकिन पशुओ का डॉक्टर बनना बहुत कठिन है। क्योंकि इन्सान अपने कष्ट को बता सकता है लेकिन पशु नहीं। वहीं अजीत महापात्र ने गौ एवं पंचगव्य की बिस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मानव संसार की सुंदर कृति है और पशुधन और गौ सेवा हमारी परंपरा रही है। पहले के समय में एक गांव में १७ व्यक्तियों पर एक गाय होती थी, परंतु आज के समय में१७०० लोगों पर भी एक गाय बड़ी मुश्किल से देखने में मिलती है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है पशुधन बढ़ाने की।

कुलपति प्रोफ़ेसर सुनील जोशी ने कहा के आयुर्वेद में पंचगव्य और मर्म चिकित्सा को समाहित करना आयुर्वेद की विश्वव्यापी स्वीकारता में एक क्रांतिकारी कदम होगा। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय इस दिशा में शोध के लिए महत्वपूर्ण योजना तैयार कर रहा है ।

कार्यक्रम के संयोजक एवं दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के उप मंत्री डॉ हेमेंद्र यादव ने बताया कि आज चार अलग-अलग हाल में २-२ सत्र मैं वैज्ञानिक शोध पत्र विभिन्न 19 कॉलेज से आए छात्रों एवं आई आर बी के वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रथम वैज्ञानिक सत्र में डॉ बी डी जोशी अध्यक्ष रहे। इस सत्र के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुरेले ने विश्वव्यापी वेटरनरी फूड सप्लीमेंट की वर्तमान एवं इसके कमर्शियल एस्पेक्ट को सामने रखकर रिसर्च के माध्यम से नए-नए उत्पाद के विकसित करने के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक किया। डॉ नवनीत पवार ने गौ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर ,डॉ शशिकांत,प्रोफेसर अनूप गक्खड़,डॉ राजेश अधाना,प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा,डॉक्टर संजय गुप्ता,डॉ अवनीश उपाध्याय,डॉ० शैलेंद्र प्रधान,मीडिया प्रभारी डॉ राजीव कुरेले,डॉ विक्रांत यादव,प्रो०ओपी सिंह, प्रो० माधवी गोस्वामी,प्रॉ सुमनमिश्रा,प्रो०अजय गुप्ता,डॉ अवनीश उपाध्याय,डॉ अनुराग वत्स,डॉक्टर शाशिकान्त तिवारी,डॉ विपिन अरोरा,गोपाल राठी, डा०शिखा,डॉ ज्ञान प्रकाश,डॉ वेद भूषण शर्मा,हरि शंकर,अनुराग शर्मा, संजय शर्मा,डॉ मधुसूदन शर्मा,राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *