गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक महिला के मकान पर धोखाधड़ी से कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी महिला ममता वालिया पुत्री राम अवतार ने श्यामपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते बताया कि उसके पिता का एक मकान क्षेत्र के गाजीजीवाला मेे है। जिस पर हरिपुर कलां थाना रायवाला जिला देहरादून स्थित योगानन्द आश्रम के स्वामी स्वतन्त्रयोगी उर्फ सत्याव्रतानन्द शिष्या योगानन्द ने धोखाधड़ी से मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा कर लिया। यही नहीं विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स्वामी स्वतन्त्रयोगी उर्फ सत्याव्रतानन्द के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।